*डिप्टी सीएम श्री पाठक ने जनपद में विभिन्न कार्य परियोजनाओं, जिला चिकित्सालय, मलिन बस्ती, गोआश्रय केन्द्र आदि का निरीक्षण कर वास्तविकताओं को जाना

*अधिकारियों को मिली खामियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए*

*जिला चिकित्सालय में साफ सफाई व दवा इलाज के समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए*

*देवरिया ।* उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण किए।
उप मुख्यमंत्री सर्वप्रथम आदर्श नगर पंचायत गौरी बाजार स्थित कान्हा गोआश्रय स्थल पहुंचें और वहां गोवंश के संरक्षण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। कान्हा गोआश्रय स्थल पर कुल 111 गोवंश थे। गोवंश को गुण व चना खिलाया।

इसके उपरांत वे आंगनबाड़ी केंद्र, लवकनी प्रथम पहुंचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पठन – पाठन व आंगनबाड़ी केंद्र के बारें में जानकारी प्राप्त किए तथा 06 गर्भवती महिलाओं की गोदभरायी व 06 बच्चों का अन्नप्राशन किया। जिन महिलाओं को गोदभरायी किए उनमें सुमन, बेबी, जरीना, रानी, गरिमा, शवाना सम्मिलित हैं। परी, अंश, मंजित, सुमित, मरियम, अरमान का अन्नप्राशन उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

आइसीडीएस विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदशर्नी

का उन्होने फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा लगाये गये स्टालो का अवलोकन भी किया।
इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री श्री पाठक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मिश्रौलिया पहुंचकर वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से संवाद कर पठन – पाठन व विद्यालय के बारें में जानकारी प्राप्त की।

अमर शहीद स्व0 रामचन्द्र विद्यार्थी स्मृति द्वार पर शहीद रामचंद्र-विद्यार्थी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल पहुंचकर निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मलिन बस्ती भटवलिया पहुंचे, वहां उन्होंने लोगों से संवाद कर विभिन्न योजनाओं के मिल रहे लाभों की हकीकत जानी। साफ सफाई समुचित रुप से रखे जाने का निर्देश दिया।
मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। तामीरदारो एवं मरीजों से बातचीत कर दवा इलाज की जानकारी किए। साफ सफाई की व्यवस्था समुचित रुप से रखे जाने के निर्देश के साथ ही दवा इलाज की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि मरीजो के इलाज में कोई कोताही न हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाये।

Share.