अनजान बुखार से परेशान मुबारकपुर के लोग।
आज़मगढ़ – ज़िलें के मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र मे रहस्यमय बुखार की चपेट मे हजारो से अधिक लोग प्रभावित है। मुबारकपुर के मोहल्ला हैदराबाद एवं पुरासोफि सहित कई मोहल्लो मे हर घर मे कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित है।स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग बीस दिनों से हम सभी बुखार रूपी संकट को झेल रहे है,लेकिन नगर पालिका प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग अब संज्ञान मे लिया है। तीन दिन से स्वस्थ विभाग ने कैंप लगाया हुआ है।
अनजान बुखार के साथ ही डेंगू बुखार के भी चार मरीजो की पुष्टी हुई है।
पुरा सोफ़ी मोहल्ला के निवासी आफान,शाबीर ने कहा कि एक सप्ताह से हम लोग स्वयं पीड़ित है तथा पुरा घर बुखार के चपेट मे हैं इस अनजान बुखार से लोग इतना भयभीत होगये है कि अब मस्जिदों मे भी दुआँ के एलान होने लगे है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित मोहल्लो मे कैंप लगाए है।
तीन दिन के भीतर लगभग 390 से अधिक मरीजो कि जाँच कि जा चुकी है कैंप मे कार्यरत डॉक्टर मेराज अहमद का कहना है कि ज्यादातर मरीज़ वायरल बुखार से है जबकि अभी तक चार लोगों मे डेंगू बुखार की पुस्टि हुई है।आज भी पाँच मरीजो का सैंपल (डेंगू) जाँच हेतु भेजी गई है।