बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौराह पर शरबत का वितरण

 

 

 

 

 

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा या पीपल पूर्णिमा कहा जाता है। इस बार यह पूर्णिमा 23 मई को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार वैशाख पूर्णिमा भगवान बुद्ध के जीवन की तीन अहम बातें – बुद्ध का जन्म, बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति और बुद्ध का निर्वाण के कारण भी विशेष तिथि मानी जाती है। इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म भी हुआ था और संयोग से इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की भी प्राप्ति हुई थी। इसी उपलक्ष्य में उरई में टीम बदलाव ने त्रिविधि त्रिपावनी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह चौराहे पर आम लोगो में शरबत का वितरण किया जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी ने सहेभागिता की उन्होंने भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा,अजय श्रीवास्तव, सुधीर राणा रविंद्र चौधरी रविंद्र गौतम प्रदीप महात्वानी रविंद्र कुमार गौतम मुन्नेश दोहरे ,राहुल अलईपुरा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share.