जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने  को क्षेत्रीय सहकारी समितियों का किया दौरा

जालौन में किसानों को खाद और बीज की कोई कमी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुरुवार को क्षेत्रीय सहकारी समितियों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने खाद भंडारण और वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण में उत्तरी उमरी साधन सहकारी समिति मानपुर बंद पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने समिति के सचिव पर जाँच के आदेश देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं, कुकरगांव क्षेत्रीय सहकारी समिति में 400 बोरी डीएपी और 450 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध पाई गई।

जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था है, और यदि किसी को खाद प्राप्त करने में कठिनाई हो तो वे प्रशासन को सूचित करें।

इस व्यवस्था के तहत अब तक लगभग 92 किसानों को टोकन वितरित किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें खाद प्राप्त करने में आसानी हो रही है।

मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Share.