बाढ पीडितो की मदद मे आगे आया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
उर ई (जालौन ) उर ई नगर के शांति नगर के आंशिक भाग मे आयी नाले की बाढ से पीडित जनो की मदद संघ के स्वयंसेवको ने भोजन कराके की साथ ही हर तरह से उनके साथ रहने का बचन संघ ने दिया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिवम, नगर प्रचारक ऋषि ओमकार ठाकुर, प्रवीण, अमित आदि उपस्थित रहे।