डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि प्रयागराज (इलाहबाद)में सम्मानित
संस्थान प्रयागराज में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह (इलाहाबाद) हिंदुस्तानी अकादमी राज श्री टंडन भवन, में मुख्य अतिथि – सरदार हरजिंदर सिंह राजेन्दर सिंह, गोविंद कौर जी, विशिष्ट अतिथि- डॉ रामनिवास तिवारी आशुकवि गढकुडार. डॉ आर. के. तिवारी मतंग जी, महेन्द्र भट्ट जी डा शशि जायसवाल जी, डा कवित उपाध्याय जी डा रामकरण साहू जी रहे। कार्यक्रम की संयोजक संस्थापक जगदीश कौर एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गढकुडार जिला निवाड़ी एवं सपूचे बुन्देलखण्ड का नाम भारत के कई राज्यों में रोशन करने वाले डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि को शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया