डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि “उरई जिला जालौन'”में सम्मानित
निवाड़ी म प्र.- संवेदना साहित्य समिति के तत्वाधान मे उरई जिला जालौन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि – सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जी,डा.घनश्याम अनुरागी पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि – डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि गढकुडार, प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र जी श्रीमती गिरजा चौधरी नगरपालिका अध्यक्ष,डा माया सिंह माया संयोजक उपस्थित रहीं।
सदर विधायकजी एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा गढकुडार एवं जिला निवाड़ी तथा बुन्देलखण्ड का नाम भारत के कई राज्यों में नाम रोशन करने पर डॉ.रामनिवास तिवारी आशुकवि गढकुडार” को फूल मालाओं एवं शाल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में अंसार काबरी कानपुर, विनम्र दिल्ली,डा अर्जुन सिंह चांद गायत्री सिंह पूर्व प्राचार्य पी जी कालेज कानपुर,, उपस्थित रहे ।
आशुकवि को सम्मानित होने पर निवाड़ी जिले के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों ने बधाई देकर ख़ुशी जाहिर की।