रौशन झा फोकस न्यूज 24×7 :- गुरुवार 3 जुलाई,
सुरसंड ! ट्रैक्टर से मिट्टी लाने ले जाने के दौरान कोरियाही पंचायत के पंचायत समिति दो पुत्रों ने भीतामोर ओ पी के प्रशिक्षु दरोगा के साथ बदसलूकी किया, धक्का मुक्की के साथ वर्दी उतरवाने की धमका दिया, घटना को लेकर पीएसआई ने थाने में एक FIR दर्ज करवाया है जिसमे पंचायत समिति सदस्य विमलेस नारायण झा के दो सगे पुत्र सत्य प्रकाश व ओम प्रकाश पर सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस के साथ मारपीट करने, का मामला दर्ज करवाया ,जिस पर भीठा मोर के थाना अध्यक्ष रविकांत के अनुसार कोरियाही ग्राम में मिट्टी ढुलआई के दौरान अवेध तरीके से किया जा रहा था , और मिट्टी को सरकारी सड़क पर गिरा दिया जाता था , जिस से बारिश होने पर किचड़ हो जाने से , लोगों को आबा गमन में भरी दिक्कत होती थी , जिसका शिकायत मिलने पर पीएसआई कुस कुमार गस्ति पर निकले थे ।
सत्य प्रकाश ने दिया था वर्दी उतरवाने की धमकी, अब पहुंचे जेल,
जहां गास्ती के दौरान इन दोनो भाईयो द्वारा बदसलुकी किया गया, समाचार लिखे जाने तक सीतामढ़ी पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए , सत्यप्रकाश झा को गिरफ्तार कर सीतामढ़ी जेल भेज दिया है, दूसरे की तलाश जारी है ।
फोकस न्यूज के लिए रौशन झा की रिपोर्ट