नगर मे पेयजल आपूर्ति की लापरवाही से लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा
रिपोर्ट : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
गुरसरांय। नगर मे पेयजल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है।
नगर के कटरा मोहल्ला वार्ड नंबर 18 में विधायक निधि से बनी पेयजल टंकी लोगों को जल मुहैया कराती हैं।इस संबंध में अस्ता साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष आवेश त्रिपाठी ने बताया कि इस गंभीर समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका परिषद गुरसरांय को 10 नवंबर को ज्ञापन दिया था।जिसका अभी तक कोई समाधान नही किया गया। जिससे वार्ड के लोग एक एक बूंद पानी को तरस रहे हैं।इस पर कोई नगर पालिका एवं जल निगम के अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं।
वार्ड वासियो ने बताया कि करीव विगत 2 माह से पानी की टंकी में पानी नही आ रहा है लोगों ने उपजिलाधिकारी गरौठा को पत्र लिखकर जल समस्या के निदान की मांग की है एवं बताया है कि यदि समस्या का निदान नहीं होगा तो सभी वार्डवासी अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ज्ञापन मे आवेश त्रिपाठी ,जगदीश प्रसाद, अनुराग चौरसिया,शोभाराम कुशवाहा ,ओम प्रकाश,राजा स्वामी,प्रबल प्रताप, सिंह,शकुंतला देवी,कपिल महाराज आदि लोगों के हस्ताक्षर थे।