वार्ड नंबर 5 हनुमान गढी में भरा पानी लोग परेशान,

—–¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤—–

रिपोर्ट प्रदीप शिवहरे

——¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤—-

आपको बता दे कि कई घंटो से हो रही बारिश से वार्ड न.5 हनुमान गढी में जल भराव इतना हो गया कि मानो स्विमिंग पूल हो,

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

प्रशासन से लगाई मदद की गुहार कहा अति शीघ्र अतिक्रमण हटवाओ

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

हालांकि नगरपंचायत के हनुमान गढी के वाशिंदों का कहना कि चल रही बारिश के दौरान 9 सितम्बर को नगर पंचायत एट को शिकायती पत्र व अवगत करा चुके हैं लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी कुछ सुनते नही

जिस कारण हम सब वार्ड 5 वासी आय दिन जलभराव की समस्या से जूझते रहते हैं। जलभराव के कारण

बच्चों को डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से जूझना पड़ता रहा है 

कुछ दिन पूर्व नगरपंचायत एट द्वारा पानी निकास के लिये एक नाली का निर्माण किया गया था। जिस पर दबंग व्यक्ति द्वारा उस पर अतिक्रमण कर लिया है। जिस बजह से नाले का पानी निकल नही पा रहा हैं

जिसपर , हनुमान गड़ी के रहने बाले आकाश वर्मा , राजेश वर्मा व विक्रम सिंह , निखिल चौधरी, नरेश वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण मुहल्ले में पानी भरा हुआ है । जिस बजह से बच्चों को बाहर आने जाने व बाजार जाने में पानी मे बीच घुसकर जाना पड़ता है जिससे कई विमारियों के होने का खतरा है।

सुधीर दीक्षित, ने बताया कि नगर पंचायत की लापरवाही से हनुमान गढ़ी के लोगो को जलभराव का संकट से जूझना पड़ता है। जिससे स्कूल के बच्चों को गंदे पानी मे से गुजरना पड़ता है । हालांकि नगर पंचायत को जल भराव को लेकर सजग रहना चाहिये लेकिन अवगत कराने के बाद भी नगर पंचायत के अधिकारी चुप्पी सादे हुये है।

Share.