एम एस डी महाविद्यालय मे भाषण प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
- शिल्पी ने प्रथम हिमांशी ने द्वितीय स्थान किया प्राप्त
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन कोच तहसील के ग्राम तीतरा खलीलपुर मे स्थित एम एस डी महाविद्यालय मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे शिल्पी ने प्रथम और हिमांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल मे रहे डा संतोष कुमार सिंह, श्रीमती साधना, डा राजेश पटेल , श्रीमती सरोजिनी लता आदि।
संचालन व्यवस्था सभा ली डा ब्रजपाल सिंह ने। अन्य व्यवस्थाओ मे रहे डी एल एड प्रभारी डा मनोज कुमार निरंजन, डा राघवेन्द्र सिंह आदि।
सभी का मार्गदर्शन किया प्राचार्य डा भवर सिंह ने।