सब बढ़िया चल रहा है, यात्रा भी बढ़िया है। सबको साथ लेकर चलना हमारा संकल्प है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जनपद झांसी में चल रही बाबा बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा के दौरान हमले संबंधी भ्रामक तथ्यों के खंडन के संबंध में
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने झांसी पुलिस के जरिए संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो में बताया कि कोई साजिश नहीं थी।
किसी श्रद्धालु के फूल के साथ मोबाइल भी आ गया। गाल पर हल्का सा लगा। फूल के जैसे मोबाइल भी लग गया। श्रद्धालु का मोबाइल फोन भी वापस कर दिया गया है।
सब बढ़िया चल रहा है, यात्रा भी बढ़िया है। सबको साथ लेकर चलना हमला संकल्प है।
वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने जनता ने बाद में बताया कि किसी श्रद्धालु-भक्त का मोबाइल लग गया था।
किसी तरह की साजिश नहीं है। ये एक आध्यात्मिक यात्रा है, यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही।