उमाशंकर जखौली की दूसरी पुण्यतिथि पर लगाया गया नेत्र शिविर
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : प्रदीप शिवहरे focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
एट। रविवार को जखौली गांव में नेत्र शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांवो के लोग बड़ी संख्या में अपनी आँखों की जांच कराने पहुचे जिसमे पीजीआई लखनऊ से आये डॉक्टर जिसमें डॉ रवीश कुमार सिंह, डॉ ऋषि राज वर्मा, डॉ सीरध्वज सिंह ने सभी नेत्र रोगियों का उपचार किया
जिसमें किसी को मोतियाबिंद की शिकायत निकली तो किसी किसी मरीज को चश्मा आदि से ही सही हो गए उमाशंकर जखौली के पुत्र अनुराग, अभिलाष ने बताया कि यह हमारे पिता उमा जखौली की दूसरी पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में नेत्र शिविर लगाया जाता है जिससे गरीब तब के लोगो का भला हो सके
इसके साथ ही बताया कि ठंड से बचाब करने के किये निराश्रित व्यक्तियों को कम्बल वितिरित किये गए जिसमे 500 कम्बलो का वितरण किया गया इस मौके पर रज्जन जखौली मौजूद रहे