श्री रामपुर थाने मे पहला केस एन. डी. पी.सी एक्ट का।
***********************

रिपोर्ट: विजय कुमार सिंह focusnew24x7

■■■■■■■■■■■■

भींगारी बाज़ार देवरिया — बनकटा और खामपार थाने के कुछ गांवो को मिला कर बना नाया थाना श्रीरामपुर मे वहा की पुलिस अपराध पर नकेल कसते हुए स्थापना के दूसरे दिन ही अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर उन्हे एन.डी.पी.सी एक्ट मे जेल भेज दिया।

बता दें कि एसपी संकल्प शर्मा ने नवस्थापित श्रीरामपुर थाने का कमान तेज तर्रार इंस्पेक्टर राजू सिंह की तैनाती करते हुए बिहार सीमा पर अपराध रोकने का निर्देश दिया था प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन ही भवानी छापर चकिया मार्ग पर चकिया कोठी के पास से दो व्यक्ति को 9 किलो 850 ग्राम गांजे के साथ दो व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेज दिया । पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुनील चौधरी नवापुरा अहिरौली वार्ड संख्या दो थाना दोहरीघाट मऊ व राज कुमार चौधरी बुधनापुर थाना बडहलगंज गोरखपुर के रूप मे हुई।

Share.