इस दिवाली अपने प्रिय जनों को ये खास शुभकामना संदेश भेजते क्षेत्रीय शुभचिंतक

हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते है। करोना के बाद  इस साल दिवाली आने से काफी पहले ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। इस बार 24 अक्तूबर के दिन दिवाली पर्व को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी प्रगट हुई थीं। दीपावली के दिन हम सब  मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते है।
दिवाली के मौके पर हम सभी लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। इस दौरान हम सभी लोग मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी विशेष कृपा हम सभी के ऊपर पड़े।
इसी कड़ी में दिवाली के शुभअवसर पर आज हमारे तहसील रिपोर्टर दीपक खरे आपके साथ कुछ बधाई संदेश साझा कर रहे हैं।
जिसमे संदेशों के माध्यम से शुभचिंतक अपने ग्राम वासियों को क्षेत्र वासियों को को व अपने मित्रों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश  भेज रहे हैं। जो इस प्रकार हैं

आपकी तरफ से सभी ग्रामवसियो को धनतेरस, दीपावली एवं भाई दोज की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी लोग दीपावली अच्छी धूम धाम से मनाये 🙏
■■■■■■■■■■■■

  • तहसील  कोंच के जमरोही प्रधान सुनीता एवं प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार भूरे की तरफ से  हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील नदीगॉव से कटकरी प्रधान राघवेंद्र की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से मगरा प्रधान रामकुमार राजपूत जी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • जिला सागर से एम पी खरे से.नि.डिप्टी डायरेक्टर, (उद्यानिकी) मप्र शासन तरफ से की हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील नदीगॉव से गिद्ववासा प्रधान मुन्सीलाल प्रधान जी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से इमलोरी प्रधान नरेंद्र कुमार निरंजन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील नदीगॉव से बेड़ा प्रधान राजेंद्र सिंह की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील नदीगॉव से धोरपूर प्रधान सरताज खा प्रधान प्रतिनिधि टिल्लू महाराज की तरफ से  हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से बसोब प्रधान नंदकिशोर राजपूत नंदू की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से हिगुटा प्रधान अजीत सिंह की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से पहाड़गॉव प्रधान कपिल राजपूत की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं सभी लोग दीवाली अच्छे से मनाये
  • तहसील कोंच से कमतरी प्रधान राघवेंद्र सिंह मुखिया की तरफ से  हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से तूमरा खकल्य प्रधान राज प्रताप सिंह  रामलला जी की तरफ से  हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील कोंच से भदेबरा प्रधान भानु जी की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
  • कोंच तहसील पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुनाया से दिनेश नांमदेव सहायक अध्यापक की तरफ से दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • तहसील नदीगॉव से महेश पुरा प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुशवाहा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

Share.