मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा मनाई गयी।
*********************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
भाटपार रानी देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के बखरी बाज़ार मे समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव की स्मृति मे नसीम अहमद जिला सचिव समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे दीप प्रज्वल्लित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर नसीम ने कहा की नेता जी आजीवन समाज के मुख्य धारा से बंचित लोगो को उनका हक़ दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। प्रदेश के तीन बार मुख्य मंत्री के रूप मे उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये।इस श्रद्धांजलि सभा मे योगेंद्र कुशवाह,पूर्व प्रधान बखरी, ओमप्रकाश प्रजापति एडवोकेट, आदर्श तिवारी, लखी चंद्र गुप्ता,अल्लाउद्दीन अंसारी,आजम अंसारी ईद मुहम्मद,यूनुस अंसारी प्रीतम मध्येसिया, सकुर अंसारी खुर्शेद अंसारी व बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।