उरई मे गांजा और जालौन के खर्रा मे शव मिला पुलिस ने की कृत कार्यवाही
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ
उरई जालौन उर ई पुलिस व एएनटीएफ जनपद बाराबंकी की संयुक्त टीम द्वारा उरई मे अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गणो को 81’824 किलोग्राम नायजाज गांजा जिसकी कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपये है सहित एक अल्टो व एक एन्ड्रायड मोबाइल के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया
उधर जालौन के खर्रा गांव के वाहर सडक किनारे पानी मे एक शव मिला जिसकी सूचना पर जालौन कोतवाल आनन्द कुमार अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेजा साथ ही वादिया की तहरीर पर कोतवाली जालौन मे सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया
दोनो ही प्रकरणो मे कालपी सी ओ अवधेश कुमार सिंह व जालौन सी ओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी ने अलग अलग इस प्रकार बताया






