यज्ञ विश्व कल्याण के लिये कराये जाते है कहा कामदगिरि पीठाधीश्वर महाराज ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■
उरई जालौन यज्ञ भले ही किसी गांव मे हो या कस्बा या शहर मे लेकिन कल्याण सभी का होता है, यज्ञ विश्व कल्याण की कामना से कराये जाते है।
उक्त भाव व्यक्त किये कामदगिरि के पीठाधीश्वर श्री रामस्वरुपाचार्य जी महाराज ने।
महाराज श्री कोच तहसील के ग्राम नरी मे आयोजित 11 कुण्डीय विष्णु महायज्ञ मे उपस्थित श्रद्धालु जनो को भगवत ज्ञान रूपी गंगा से सिंचित कर रहे थे।
संचालन की जिम्मेदारी निभायी समाजसेवी बब्बूराजा निरंजन नरी ने! यज्ञ के मुख्य यजमान रहे रामबाबू पटेल! इस कथा दौरान पाण्डाल मे बडी संख्या मे भक्तजन उपस्थित रहे।