महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग।

जालौन में मंगलवार सुबह महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा।

उन्होंने तुरंत ऊपर रखे ट्रैक्टरों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

Oplus_131072
Oplus_131072

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई स्टेट हाईवे स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी की है। शॉर्ट सर्किट से बेसमेंट में लगी आग ने एजेंसी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। एजेंसी के बेसमेंट के ठीक नीचे टीवीएस मोटरसाइकिल की एक और एजेंसी भी थी, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ गया। दमकल कर्मी लगातार स्थिति को काबू में लाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

इस हादसे में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है।

अब भी आग की लपटें उठ रही हैं, और दमकल कर्मी धुएं व आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस भीषण आग से इलाके में हड़कंप मच गया है, और लोग भयभीत हैं

 

Share.