सलग-भागवत महापुराण की निकाली गई भव्य कलश यात्रा

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

पूंछ(झाँसी)-जनपद के ग्राम सेसा में श्री मद भागवत महापुराण की कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओ का जनसैलाब ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर लिया कलश यात्रा में भाग गाजे बाजे के साथ धूम धाम से गांव में निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

आपको बता दे कि जनपद झाँसी के ग्राम सेसा में स्थित काली माता मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी कलश यात्रा आज गांव में बड़े ही धूम धाम से निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओ का जन सैलाब उमड़ा सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष कलश यात्रा में पहुँचे।

काली माता मंदिर से गाजे बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा गांव के रामजानकी मंदिर ,हरदौल मंदिर व हनुमान मंदिर होते हुए हीरामन महाराज व काली माता मंदिर पर पहुँची कलश यात्रा में देवी गीतों के साथ माता के जयकारों से सम्पूर्ण गांव का माहौल भक्तिमय रहा ।

काली माता मंदिर पर पहुँची कलश यात्रा के साथ मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के साथ श्री मदभागवत कथा का सुभारंभ कथा वाचक पं श्री रामशरण शात्री भदारी वालो के मुख़ारविंद से हुआ ।

आज से शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा काली माता मंदिर प्रांगड़ में 20 दिसम्बर 2022 तक चलेगी ।

कथा में पहुँचे श्रद्धालुओं ने पं रामशरण शास्त्री के मुख़ारविंदु से भागवत कथा का आंनद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर पारीछत जागेश्वर दयाल नायक सरोज कुमारी कुरु कुरु पुजारी जी जमुनादास पाल लखन कुशवाहा पंडित रिंकू महाराज आयुष त्रिपाठी गुरसराय मनोज कुमार नायक कुरु कुरु मनोज प्रजापति अमित तिवारी नंदू महाराज कुरुकुरू अजय कुशवाहा सेसा राजा कुशवाहा पूर्व प्रधान शत्रुघ्न सिंह गुर्जर चंदू महाराज आदि लोग मौजूद रहे।

Share.