गांव में ही अवैध तरीके से सर्विस रोड पर पूरी तरह से कब्जा कर बना भैंसों का तबेला

रिपोर्ट  :पंकज रावत focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

झांसी जिले के चिरगांव ब्लॉक ग्राम गडूका मे ग्राम प्रधान की लापरवाही  देखने को मिली जहां पर ग्राम प्रधान के द्वारा अनदेखी की जा रही व अवैध तरीके से सर्विस रोड पर पूरी तरह से कब्जा कर भैंसों का तबेला बना दिया गया है।

और पूरी तरह से रोड को बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं नाली का निर्माण कराने के बाद पानी की निकासी भी किसान के खेत में कर दी गई है ।जहां पर किसान अपनी फसल नहीं कर सकता जिसके वजह से उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब है।

वही नाली का निर्माण नहीं करवाया गया वही गांव में नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं करवाया गया जिससे कि पानी  के निकलने की सही व्यवस्था नहीं है चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने एकत्र होकर सी डी ओ। को एक ज्ञापन भी सौंपा है

Share.