उ०प्र० मा० शि०संघ ( एकजुट)के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत बाराबंकी मे

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

बाराबंकी जिले के डी०ए०वी०इ० कालेज में उ०प्र० मा० शि०संघ ( एकजुट)के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जनाब सोहनलाल जी का जिला अध्यक्ष बाराबंकी कृष्ण चन्द्र वर्मा के नेतृत्व में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।

इस नूतन दायित्व को संभालने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के रुप में उनका यह पहला दौरा था। सभी शिक्षकों ने गर्मजोशी के साथ अपने नेता का स्वागत करते हुए उन्हें हर पल आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।

इस मुबारक मौके पर प्रधानाचार्य रा०इ०का०बरौली जाटा श्री सुंधाशु कुमार चतुर्वेदी जी, प्रधानाचार्य सतनाम विद्यापीठ श्रीअलोक कुमार श्रीवास्तव जी, प्रधानाचार्य डी०ए०वी० श्री घनश्याम मौर्य जी, डॉ ज्ञानदास वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा, जनाब माजिद अली अंसारी, दिनेश कुमार वर्मा, नलिन कुमार श्रीवास्तव, कौशल किशोर धीमान, बीरेंद्र सिंह , अखिलेश यादव, चित्रकार कृत कुमार वर्मा,अजीत कुमार वर्मा , मो० ताजुद्दीन सहित बहुत से शिक्षक साथी उपस्थिति रहे।

Share.