लव जिहाद को लेकर जालौन नगर में हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन
आपको बता दें पिछले 3 वर्षों में एक वर्ग विशेष के द्वारा हिंदुओं की लड़कियों को बहला फुसलाकर सब्जबाग दिखाकर भगा ले जाने कई घटनाये हो चुकी है
अभी हाल में 3 जुलाई को मोहल्ला पुरानी नझाई निबासी लड़की को, वर्ग विशेष का युवक मोहल्ला सहावनाका निबासी ले गया जिसको अब तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई
हिंदू नेताओं ने लव जिहाद के माध्यम से धर्म परिवर्तन करने की साजिश की बात कही है वहीं परिजनों ने दो दिन के अंदर यदि लड़की बरामद नहीं होती है तो आमरण अनशन किया जाएगा
इस मौके पर राजा सिंह सेंगर हिंदू युवा वाहिनी अनुराग तिवारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद आशीष द्विवेदी जिला गौ रक्षा प्रमुख मानवेंद्र परिहार नगर संयोजक बजरंग दल दिनेश कुशवाहा बलराम सोनी अनिल शिव हरे गो संवर्धन अध्यक्ष मनोज गुप्ता अवध किशोर त्रिवेदी कपिल चांचौलिया दिलीप सोनी पंकज गुप्ता राजा ताम्रकार महिला मोर्चा से नैना साहनी मधु पांडे सहित लगभग एक सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट फोकस न्यूज़ 24 x7 से महेश चौधरी जालौन