होमियोपैथी चिकित्सा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पद्धति है – सभा कुंवर कुशवाहा
■ उत्कृष्ट चिकित्सा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है – डा. विनोद कुमार यादव
भाटपार रानी देवरिया। विधानसभा भाटपार रानी क्षेत्र के खामपार में 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में प्राकृतिक औषधि,मिनरल्स और पशु उत्पाद के उपयोग से विकार निवारण की चिकित्सा पद्धति “होम्योपैथी” के जनक,महान प्रयोगकर्ता, मौलिक विचारक और वैज्ञानिक डा.सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन मुख्य अतिथि विधायक सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।
जब भाटपार रानी विधायक सभा कुंवर कुशवाहा से चिकित्सा अधीक्षक डा. विनोद कुमार यादव ने दवाओं की कमी, सुरक्षा व्यवस्था की बात कही तो विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए तुरन्त फोन लगाकर प्रबन्ध निदेशक से बात कर यथाशीघ्र दवा की मुकम्मल इंतजाम कराने के लिए कहा और थानाध्यक्ष खामपार से चिकित्सालय पर सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस बल की ड्यूटी के लिए निर्देशित किया और कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता सुविधाओं के लिए मैं दिन-रात तत्पर हूं।
चिकित्सा अधीक्षक डा.विनोद कुमार यादव ने कहा कि आयुष चिकित्सालय खामपार जनसेवा का प्रतीक बन गया है। उत्कृष्ट चिकित्सा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी, पारंपरिक चिकित्सा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है. यह ‘समान के साथ समान’ उपचार के सिद्धांत पर आधारित है जिसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।
मौके पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.आशुतोष सिंह कुशवाहा,डा.मनीष चन्द्र मलिक,चिकित्साधिकारी डा. सतेन्द्र कुमार,डा.उमंग राय,डा.आनन्द चौहान,डा.मोहम्मद अनीस, फिजियोथेरेपिस्ट धर्मनाथ सिंह, फार्मासिस्ट महेंद्र पाल, पंचकर्म टेक्नीशियन राकेश यादव, स्टाफ नर्स अंजलि गौतम, सीमा यादव, ज्योति चौहान, रजिस्टर क्लर्क सुनीता,मिडवाइफ प्रियंका व सुनीता,लैब टेक्नीशियन प्रियंका,अनिल सिंह, कमलेश गुप्ता ग्राम प्रधान पहाड़पुर, राकेश कुशवाहा,दीपक मिश्रा,ऋतुराज गुप्ता,सहित तमाम लोग मौजूद रहे