एकीकरण समिति जालौन के नेतृत्व मे निकाली गयी विशाल रैली
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन महारानी लक्ष्मीबाई जी की जंयती के अवसर पर जिला एकीकरण समिति जालौन की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया जिले के प्रतिष्ठत राजनीतिक समाज सेवी लोगों व पूर्व सैनिकों के साथ विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
शोभायात्रा में बच्चों द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई सरदार भगत सिंह व अन्य महापुरुषों के भेष में भव्य झांकियां महापुरुषों के भेष निकाली गई रास्ते में जगह जगह झांकियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
जिला एकीकरण के सभी सम्मानित सदस्य एवं आयोजक मंडल व विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य व जिले के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे आए हुए शोभायात्रा में सभी अतिथियों का आभार यापित किया जिला एकीकरण समिति के सदस्य, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एस सिंह ने।
रैली का नेतृत्व किया डॉ घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष जिला एकीकरण समिति ने
शामिल रहे सभासद लक्ष्मण दास बाबानी , क्षत्रिय यूथ सभा के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह आदि।