हादसे में दरोगा की मौत ।
************************
सलेमपुर देवरिया मईल थाना क्षेत्र में दीपावली की सुबह बाइक सवार दरोगा और सिपाही को अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी जिससे दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही मईल् पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया । वही गंभीर रूप से घायल सिपाही की प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। दरोगा गाजीपुर जनपद के निवासी रमाशंकर यादव और कांस्टेबल अजय कुमार सिंह बरहज में तैनात थे। बरहज थाने की सीमा से सटे माईल थाना क्षेत्र के नरसिंह डांड के सामने लगभग 9:00 बजे जैसे ही वे लोग पहुंचे सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो यूपी 52 ए एन 62 63 का पहिया फट गया। टायर फटने से अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दरोगा और कांस्टेबल के परिवार जनों को इसकी सूचना दे दी गई है ।