*फाइनल मैच में बालिका वर्ग देवरिया एवं पुरुष वर्ग में सिवान ने ट्राफी पर की कब्जा* प्रतापपुर,देवरिया
30 अक्टूबर
विकास खंड बनकटा क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौली घाट के खेल मैदान में क्रांति फुटबाल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल मुकाबला बालिका वर्ग देवरिया एवं सिवान के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया के बालिका वर्ग के शाहिद भगत सिंह तुम ने 2/0 से गोल दाग कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया । वहीं पुरुष वर्ग में देवरिया एवं सिवान के बीच फाइनल मुकाबला में सिवान के तुम ने 3/1 से गोल दाग कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।बालिका वर्ग में अच्छा प्रदर्शन वी गोल दागने पर मैं ऑफ द मैच देवरिया की खुशी कमाई को दिया गया ।पुरुष वर्ग में मैंन ऑफ द मैच विवेक कुमार एवं मैंन ऑफ द सीरीज अकरम अंसारी को दिया गया । फाइनल मैच का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा युवा नेता ,केन् यूनियन प्रतापपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि माननीय धन्नजय सिंह बघेल द्वारा फीता काट एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।खेल के शुरू में कमेटी द्वारा राष्ट्र गान गाकर शुरुआत किया गया।खेल के अंत में मुख्य अतिथि धन्नजय सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता , क्षेत्रीय मंत्री,पूर्व रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन जी प्रथम विधि सलाहकार,बापू इंटर कालेज कड़सड़वा बुजुर्ग के प्रबंधक माo हरिचरन सिंह कुशवाहा द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,e
एवं बालिका व पुरुष वर्ग के विजई टीम को ट्राफी दिया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन सिंह कुशवाहा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व अतिथि जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी हीरालाल कुशवाहा,जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी श्यामू कुशवाहा,जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी मार्कण्डेय सिंह को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया ।भावी प्रधान प्रत्याशी जनाब असरफ अंसारी ने बालिका वर्ग के दोनों टीम को 12-12 दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के स्वागत करने वाले में ग्राम सभा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राणा यादव , धर्मेन्द्र कुशवाहा बी डी सी , रामाशंकर यादव बी डी सी, डॉ सोनू साहनी बी डी सी के साथ ईश्वर साहनी, जगलाल साहनी, रामाअवतार
साहनी , दूधनाथ यादव,विजय यादव,राहुल यादव प्रधान प्रत्याशी,विनोद गुप्ता ने किया।इस मौके पर राधेश्याम यादव, कृष्णा कांत साहनी,दीपक साहनी, गोविन्द साहनी,राहुल गुप्ता,हेमंत गुप्ता,सुरेंद्र साहनी,हरिओम गुप्ता,स्वामीनाथ गुप्ता, सत्यनारायण भगत,अरुण यादव, रमाकांत चौहान,भोला साहनी, भरत साहनी,सुगंबर यादव के साथ रेफरी राजू अंसारी , साइड रेफरी रिंकू टुनटुन साहनी रहे।गोल जज की भूमिका में भोला साहनी एवं हुलास यादव रहे।