देश की एकता अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने दी शहादत-डॉ धर्मेन्द्र पांडेय
- कांग्रेसियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती
देवरिया (उत्तर प्रदेश)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सलेमपुर कार्यालय पर मनाई।
इस दौरान सम्बोधित करते जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत देकर भारतीय लोकतंत्र की रक्षा किया। पाकिस्तान को दो टुकड़े कर सबक सिखाते हुए बांग्लादेश को आजादी दिलाई।
पी सी सी सदस्य भागीरथी प्रसाद ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में सरदार पटेल व इंदिरा गांधी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिनीत उपाध्याय ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया।
पूर्व जिला महासचिव रामविलास तिवारी ने कहा कि इन महान नेताओं के नीति और सिद्धांतों पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है।
कार्यक्रम को जिला सचिव संजय गुप्ता, लालसाहब यादव, अखिलेश मिश्र, सत्यम पाण्डेय, परमानन्द प्रसाद, रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद, डॉ याहिया अंजुम, विजय कुशवाहा, शीत कुमार मिश्र, रंजीत सिंह, डॉ नरेन्द्र यादव, अरुण उपाध्याय आदि ने सम्बोधित ।