दुर्घटना में घायल दीवान की भी इलाज के दौरान मौत

इस घटना मे एस.आई.की पहले हो गयी थी मौत

मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़  गांव के समीप हुए मार्ग घटना में घायल बरहज थाने के गौरा चौकी पर तैनात दीवान अजय सिंह पुत्र स्वर्गीय साहब सिंह ग्राम अरहरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर की इलाज के दौरान लखनऊ मे मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही देवरिया जनपद के सभी पुलिस कर्मी सहित उनके करीबी लोग दंग रह गए।

हम आपको बताते चलें एक हप्ते पहले हुए रामजानकी मार्ग पर इस दुर्घटना ने सभी पुलिस व प्रशासन के लोगों को झकझोर कर रख दिया था जिसमें एक एस. आई. रमाशंकर यादव की जान चली गयीं थी उसी दुर्घटना मे घायल दीवान अजय सिंह भी गंभीर रुप से घायल हो गयें थे जो जिन्दगी व मौत से लड़ रहे थे जिनका इलाज लखनऊ केजीएमसी मे चल रहा था सोमवार को वो जिन्दगी से हार गयें और इस दुनिया से अलविदा कह गयें।

Share.