गुरसराय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरसराय जिला झांसी के द्वारा आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उप-प्रधानमंत्री, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती तालाब माता मन्दिर पर शिक्षक राजेश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य और तहसील संयोजक हरिशचंद्र नायक ने कहा कि सरदार पटेल के लौह इरादों के आगे कुछ भी असंभव नहीं था। उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से अलग-अलग रियासतों में बंटे भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। एवं नगर सहमंत्री आयुष त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रहित के संकल्प से पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले सरदार पटेल की जयंती पर उनके चरणों में नमन व सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई। इस दौरान धर्मेन्द्र सोनी बल्ले, पारस नायक और अवनीश देवलिया आदि मौजूद रहे।

Share.