आपदा प्रबंधन में एनसीसी कैडेटों के भूमिका पर दी जानकारी
रिपोर्ट : पंकज यादव focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। यूपी 52बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में यहां के बापू इंटर कॉलेज के प्रांगण में एनसीसी कैडेट आपदा के समय किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा एवं राहत में किस प्रकार सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं इसका एक डेमो प्रस्तुत किया गया।
डेमो में डॉ बीबी तिवारी, डॉ जेडी शुक्ला एवं डॉ निशा तिवारी ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह के निर्देशन में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी के कक्षा-शिक्षण में प्रस्तुत किया गया। जिसमें बेहोशी, कटे-फूटे तथा हड्डियों के टूटे एवं भीषण आपदा के समय ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर राहत सामग्री की सुलभ उपलब्धता से राहत पहुचाने में केडेटों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य संतोष चौरसिया ने उपस्थित चिकित्सको को साधुवाद दिया तथा सीनियर कैडेट नीतिल पटेल , शिवम कुमार, राकेश कुमार गोंड, स्तुति यादव, संजना यादव, साक्षी तिवारी, रेशमा अंसारी, गोविंद उपाध्याय, आकाश कुमार, प्रियांशु मिश्रा आदि ने आपदा के समय डेमो प्रस्तुत कर उपस्थित 155 केडेटों एवं दो ड्रिल इंस्ट्रक्टर के समक्ष चिकित्सकीय राहत पहुचाये।