हम आपको बता दें कि राम निवास तिवारी आशुकवि कुंडार को अभी तक पूरे देश से 400 के ऊपर सम्मान पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है आशुकवि विश्व के सबसे बड़े हिन्दी अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन में सम्मिलित होकर विश्व स्तर पर निवाड़ी जिले व मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे इस वर्चुअल कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय देशों में कनाडा,अमेरिका, फ्रांस,इटली,जर्मन,इंग्लैंड,सिंगापुर, नेपाल,दुबई व सऊदी अरब देशों सहित विश्व के 35 देशों सहित भारत के हिंदी भारतीय साहित्यकार सम्मिलित होंगे
बुंदेली साहित्य सेवा समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 अगस्त से शुरू हुआ है और 2 सितंबर तक चलेगा यह विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन होगा
श्री रामनिवास तिवारी आशुकवि कुडार स्वयं राष्ट्रीय प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी समिति के राष्ट्रीय संयोजक तथा साहित्य काव्य मंच से उपाध्यक्ष हैं साहित्य काव्य मंच गया बिहार द्वारा हाल ही में उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सम्मान से सम्मानित भी किया गया
जिस स्थान से उनकी पहचान की जाती है वहां है एक रहस्यमयी किला: जो दूर से आता है नजर, पास जाते ही हो जाता है गायब वह है बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में स्थित गढ़कुंडार किला जिस की विशेषता ही इतनी डरावनी है कि अनेक लोग इसे सुनकर ही यहां जाने के बारे में सोचते हैं बावजूद इसके यहां सैलानियों की भीड़ लगी रहती है