जालौन मिलावटी शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस और आबकारी टीम का छापा ।कई बोतलें जब्त, अगले आदेश तक रोकी गई शराब ठेके पर बिक्री।

पुलिस टीम ने ठेके को बंद कराकर बरामद माल अपने कब्जे में ले लिया।
मिहौना रोड स्थित देशी शराब ठेका नंबर दो पर गुरुवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अमित व एक्साइज इंस्पेक्टर पीपी टंडन ने थाना पुलिस के साथ छापा मारा।
टीम को ठेके में अंग्रेजी शराब के क्वार्टरों व बोतलों में देशी शराब मिली। ठेके पर सेल्समेन की जगह दूसरा युवक शराब बेचते हुआ मिला।
टीम ने कार्रवाई करते हुए बरामद सामान जब्त कर लिया।
इंस्पेक्टर अमित ने  बताया कि ठेके पर अंग्रेजी शराब की बोतलों में मिलावटी शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने कार्रवाई की।

Share.