कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, तैयारियों की हुई समीक्षा

विदेशों में  कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7

के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है.

केंद्र ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है  महामारी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल रिव्यू मीटिंग बुलाई।.

यह बैठक करीब एक घंटे चली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे।
बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की सतर्कता के लिए आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई।

 

Share.