पत्रकार एकता यात्रा संगठन का राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■
देवरिया। पत्रकारों के समन्वित विकास एवं कल्याण के लिए समर्पित पत्रकार संगठन ने पत्रकार एकता यात्रा को अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किया है।
उक्त आशय की सूचना भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश्वर प्रसाद द्विवेदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि पूरे देश में सैकड़ों पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए अपने स्तर से प्रयासरत हैं किन्तु एक जुट नहीं हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी का उद्देश्य अपने संगठन के पत्रकार सदस्यों के हितों की रक्षा करना है। उनके प्रयासों को गति और ताकत देने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने पत्रकार एकता यात्रा को अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि संगठन द्वारा अब तक सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, ग्वालियर, कुशीनगर, रामकोला, खड्डा, चौरीचौरा, बेल्थरा रोड, बलिया के रसड़ा जैसे अनेक स्थानों पर इन यात्राओं का आयोजन हो चुका है और यह यात्राएं अपने उद्देश्यों में सफल रही हैं।
केंद्रीय विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूरे देश में पत्रकार संगठनों का एक साझा मंच बनाया जा रहा है। शीघ्र ही इसका स्वरूप सामने आएगा