समथर आगामी पर्व नवदुर्गा एवं विजयदशमी को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न

https://focxusnews24x7.com

रिपोंट : जयपाल सिंह गुर्जर समथर

. मोठ क्षेत्र के कस्बा समथर थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष समथर अजमेर सिंह भदोरिया की उपस्थिति में आगामी त्यौहार नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

बैठक को संबोधित करते हुए हुई उन्होंने आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा पर्व के बावत जानकारी देते हुए बताया त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बात कही

इस अवसर पर रामकृपाल सिह प्रधान लोहागढ़ कन्हैया गुर्जर पूर्व प्रधान साकिन अवधेश सिंह रदूला अध्यक्ष रामयश प्रचारक मण्डल मुकेश बादल मैनेजर जयपाल गुर्जर जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ आशु दागी रवि चौधरी अरविन्द श्रीवास पवन बुलकिया श्री राम बहेलिया समीर नीखरा आदि क्षेत्र व नगर के गणमान्य लोग एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा

तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह गुर्जर समथर की रिपोर्ट

Share.

Tehsil Reporter DISTRICT: JHANSI