समथर आगामी पर्व नवदुर्गा एवं विजयदशमी को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोंट : जयपाल सिंह गुर्जर समथर
. मोठ क्षेत्र के कस्बा समथर थाना प्रांगण में थाना अध्यक्ष समथर अजमेर सिंह भदोरिया की उपस्थिति में आगामी त्यौहार नवरात्रि दुर्गा पूजा दशहरा को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए हुई उन्होंने आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा पर्व के बावत जानकारी देते हुए बताया त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की बात कही
तहसील रिपोर्टर जयपाल सिंह गुर्जर समथर की रिपोर्ट