मदरबास गाँव के कुछ लड़कों ने बुंदेलखंड का नाम रोशन किया

रिपोर्ट  : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7 

■■■■■■■

गुरसरांय। कहते हैं कि कलाकारी हर इंसान के अंदर होती है, बस फर्क सिर्फ इतना है, कि किसी की कलाकारी छिप जाती है,।

क्योंकि आज के समय मे हर युबा अपने कैरियर की तलाश में इधर उधर भटक रहा है, कई युबा कैरियर के खातिर दिल्ली जैसे शहरों में काम करने जा रहे हैं। तो कोई पढ़ लिखकर नौकरी की तैयारी कर रहा है। तो कोई बेरोजगारी की मार झेल रहा है, आज का युबा किसी न किसी प्रकार से एक रोजगार पाकर अपने आप को और अपने परिबार को खुशियां देना चाह रहा है। क्योंकि आज के समय मे हर माता- पिता अपनी संतान से यही चाहते हैं, मेरा लाल कुछ कमाल करें जिससे उनके परिबार का और बुंदेलखंड का नाम रोशन हो। 

इसी बुंदेलखंड से झांसी जिले के मदरबास गाँव के कुछ लड़कों ने बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है।

उन्होंने मदरबास बॉयस के नाम से युट्यूब चैनल बनाया और इस चैनल में दोस्तो की टीम ने बुंदेली बातों को और बुन्देली बोल को हास्य और मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाना शुरू किया।

Share.