गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में भी कमिश्नरी सिस्टम लागू, योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला
रिपोर्ट: विनय पचौरी focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
- यूपी के तीन और जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू
- प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू
- बस टर्मिनल को PPP मॉडल पर विकसित करने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
योगी सरकार ने यूपी के तीन और जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रयागराज, आगरा और गाजियाबाद में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब यूपी के कुल सात शहरों में यह प्रणाली लागू हो गई है.
बस टर्मिनल को PPP मॉडल पर विकसित करने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
यूपी में अब आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है. सीएम योगी के सरकारी आवास पर शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
अभी यूपी के चार जिलों लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू है. वैसे इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति पहले ही बन गई थी. सीएम योगी ने इसे स्वीकृति दे दी थी. इसे बस आधिकारिक रूप से मंजूरी दी गई है.
13 जनवरी 2020 को यूपी में सबसे पहले लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी. लखनऊ में सुजीत पांडे और नोएडा में आलोक सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. इसके बाद 26 मार्च 2021 को दूसरे चरण में कानपुर और वाराणसी में यह सिस्टम लागू किया गया. कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे. अब योगी सरकार ने तीसरे चरण में तीन और शहरों में यह प्रणाली लागू करने का फैसला किया.