आइए जानते हैं धीरेंद्र शास्त्री को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला ।यात्रा में पहले से ही लाखों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा का आज समापन हो जाएगा।
यात्रा समापन से पहले उन्होंने यात्रा में शामिल होने वाले हिंदुओं को आने से मना कर दिया है।
आइए जानते हैं धीरेंद्र शास्त्री को क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला.
बताते चले कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 21 नवंबर को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी।
इस यात्रा में उन्होंने जात-पात से हटकर सभी हिंदुओं को साथ आने की अपील की थी।
इसका असर भी देखने को मिल रहा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा जिस रास्ते से होकर गुजर रही है।
वहां बड़ी संख्या में हिंदू शामिल हो रहे हैं. यही नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री की इस पदयात्रा बड़े-बड़े नेता-राजनेता भी शामिल होने पहुंच रहे हैं।
आज यानी 29 नवंबर को यात्रा का आखिरी दिन है।
पदयात्रा का आखिरी दिन होने के चलते भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
रामराजा सरकार की नगरी ओरछा जहां यात्रा का समापन होना है, वहां एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में हिंदू एकत्रित हो गए हैं।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अब लोगों को इस यात्रा में शामिल ना होने की अपील की है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यात्रा में पहले से ही लाखों की संख्या में समर्थक मौजूद हैं।
यात्रा में अब और जो लोग यात्रा में आना चाहते है, जो जहां हैं वहीं, रुक जाएं. यात्रा में शामिल ना हों…
आप सभी लाइव के माध्यम से इस यात्रा में शामिल हो जाएं।
बढ़ते भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को आने से रोकने की अपील की है