महाकुंभ से पहले प्रयागराज को मिले 6 एसडीएम, योगी सरकार ने 16 पीसीएफ अफसरों के तबादले किए
■उत्तर प्रदेश में 16 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
आजमगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे प्रेमचंद मौर्या को जालौन में एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की जिम्मेदारी
योगी सरकार ने महाकुंभ के संभल आयोजन के लिए छह और अफसरों के प्रयागराज भेजा है।
वहीं, अयोध्या एसडीएम को गौतमबुद्ध नगर यमुना एक्सप्रेसवे का ओएसडी बनाया गया है।
महाकुंभ से पहले छह अफसरों को प्रयागराज भेजा गया है।
इसके अलावा नमामि गंगे योजना के लिए
■बांदा,
■जालौन,
■फिरोजाबाद और
■झांसी में नई तैनाती दी गई है।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यही सब ध्यान मे रखते हुये उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात ज्योति गौतम को एडीएम (नागरिक आपूर्ति) के पद पर तबादला कर दिया गया है।
जबकि कानपुर देहात में एडीएम न्यायिक के पद पर तैनात अमित कुमार राठौर तृतीय को मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बना दिया गया है।
दूसरे क्रम में पीसीएस कीर्ति प्रकाश भारती का तबादला मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती के पद पर कर दिया गया है।
कीर्ति प्रकाश मौजूदा समय मे उपनिदेशक सूडा लखनऊ के पद पर तैनात थे।
विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनात रहे पीसीएस राजेश कुमार चतुर्थ को एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है।
वहीं, आजमगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे प्रेमचंद मौर्या को जालौन में एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है।
एसडीएम महराजगंज रहे मदन मोहन वर्मा को एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति बांदा बनाया गया।