महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी मेडिकल कॉलेज, देवरिया में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर आधारित सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का हुआ आयोजन
देवरिया महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी मेडिकल कॉलेज, देवरिया में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर आधारित सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक चिकित्सकों, विशेषज्ञों और मेडिकल छात्रों ने भाग लेकर वायु प्रदूषण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।



कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल और डॉ. अनुराग शुक्ला ने सभी विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. एच. के. मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. सिराजुद्दीन अंसारी, डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. जमाल हैदर, डॉ. जयंत राय, डॉ. मृतुंजय पांडेय, डॉ. अरुणेश, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आर. श्रीवास्तव, डॉ. जफर अनीस, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. पवन त्रिवेदी, डॉ. सरफराज सिद्दीकी, डॉ. सुमित चौधरी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. बरेस नागरथ, डॉ. स्वेता सिंह, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. पूनम बाला, डॉ. सुरुचि, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. विकास मित्तल और डॉ. सौरभ बरनवाल सहित कई चिकित्सकों की उपस्थिति रही।
सभी विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण से बचाव, उसके दुष्प्रभाव और जनमानस में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सामाजिक सहभागिता के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं भविष्य में सहयोग के संदेश के साथ किया गया।





