थरूर को मिले 1072 वोटों में है गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए बड़े संदेश
- शशि थरूर को मात देकर मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए हैं.
- इस तरह शशि थरूर को मिले 1072 वोटों में कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए बड़े संदेश छिपे हैं.
थरूर भले ही चुनाव हार गए हैं, लेकिन उन्होंने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके दिग्गज नेताओं से ज्यादा वोट हासिल किए
.कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में पूर्णकालिक अध्यक्ष मिला है.
- अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़गे को 7,897 वोट मिला
- तो शशि थरूर के हिस्से में 1072 वोट आए.
- इस तरह खड़गे भले ही कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हों, लेकिन थरूर अकेले दम पर चुनाव लड़े और एक हजार से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रहे.
- थरूर ने शरद पवार, राजेश पायलट और जितेंद्र प्रसाद जैसे दिग्गज नेताओं से ज्यादा वोट पाकर सिर्फ इतिहास ही नहीं रचा, बल्कि कांग्रेस और गांधी परिवार को भी एक बड़ा संदेश दिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस नेताओं में गिना जाता है. शशि थरूर कांग्रेस के उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्हें जी-23 कहकर पुकारा जाता है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में गांधी परिवार भले ही तटस्ठ रहने की बात करता रहा हो, लेकिन खड़गे के साथ नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में खड़गे को गांधी परिवार का औपचारिक कैंडिडेट माना जा रहा था, जिसके चलते उनकी जीत शुरू से ही स्वाभाविक रूप से निश्चित हो चुकी थी
थरूर को नहीं मिला दिग्गजों का साथ
वहीं, शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में न तो कांग्रेस के बड़े नेताओं का समर्थन मिला और न ही जी-23 भी उनके पीछे खड़ा हुआ. ऐसे शशि थरूर को जरूर अध्यक्ष चुनाव में मुश्किलों को सामना जरूर करना पड़ा था. इसके बावजूद थरूर ने खुद को कांग्रेस में बदलाव लाने वाले उम्मीदवार के तौर पर पेशकर चुनाव को दिलचस्प ही नहीं बनाया, बल्कि 1072 वोट भी हासिल किए हैं.