1. ट्रेन से होगा मौरंग का परिवहन,अवैध खनन पर कसेगी नकेल- डीएम

 

उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बालू/मौरम की दरों को नियंत्रित व आदि के सम्बंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बालू / मौरम की दरो को नियंत्रित करने एंव आम जनमानस को उचित दर पर बालू / मौरम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत सरकार द्वारा रेलवे के माध्यम से बालू / मौरम का परिवहन किये जाने हेतु प्रथम प्रयास में जनपद जालौन के उरई रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन जनपद अयोध्या हेतु दिनांक 27.04.2023 को भेजी जाना प्रस्तावित है। रेलवे के माध्यम से बालू/ मौरम का परिवहन होने से राज्य सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि होगी। सड़क की सुरक्षा, कम प्रदूषण, दुर्घटना में नियंत्रण तथा ईंधन की बचत के साथ-साथ अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण होगा। उक्त योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग व जिला पंचायत के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, खान अधिकारी राजेश कुमार, रेलवे विभाग के अधिकारी आदि सहित मौजूद रहे।

Share.