तीस जनवरी को विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे बी सी सी चैलेंज क्रिकेट कप का उद्घाटन

■स्थानीय सरवर के मैदान पर हो रही है जोरदार तैयारी

पूँछ झाँसी आगामी 30 जनवरी से होने जा रहे बी सी सी चैलेंज क्रिकेट कप टूर्नामेंट का गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत करेंगे उद्घाटन आयोजन कमेटी के सभी लोग टूर्नामेंट की जोरदार तैयारी में लगे हुए हैं स्थानीय सरवर के मैदान को अच्छे तरीके से क्रिकेट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर लखनऊ झांसी उरई कोच दतिया ग्वालियर भांडेर गुरसराय गरौठा परवई जालौन समथर मोठ की टीमें भाग लेंगी क्रिकेट प्रेमियों में उक्त टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है मैदान की देखरेख एवं व्यवस्थाओं कोई कमी ना रहे

इसके लिए राजेश सिंह सेंगर रामकुमार यादव रमाकांत राजपूत अजय शुक्ल अज्जू भाजपा जिला प्रतिनिधि पवन सिंह परिहार नरेंद्र सविता धीरू यादव भईया परिहार रामकुमार पाठक कुंवर सिंह जगत राम तिवारी अक्षय शुक्ला पीयूष मलिक कमलेश कल्लू पठान राहुल यादव लल्ला सटरू फ्लेक्स सिद्धार्थ सेंगर शैलेन्द्र माते भास्कर चतुर्वेदी उमेश दुवे रामकुमार गोस्वामी विकास अग्रवाल दयाशंकर साहू नीरज लखेरा सुनील तिवारी रिंकू तिवारी शिबू सहित सभी लोग तैयारी में जुटे हुए हैं

Share.