खेलकूद प्रतियोगिताओं से रहता है तन मन स्वस्थ ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलकूद जैसे आयोजन प्रसंसनीय

■जवाहरलाल राजपूत बी सी सी चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट पूँछ का क्षेत्रीय विधायक ने किया भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट: विवेक तिवारी पूंछ 

पूँछ झाँसी~ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होने से खिलाड़ियों का तन मन स्वस्थ रहता ही है इसके साथ शारीरिक रूप से वह एकदम दुरुस्त रहता हैं ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद जैसे आयोजन सराहनीय और प्रशंसनीय हैं

केंद्र व प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है ग्राम स्तर पर खेल के मैदान को स्टेडियम का रूप देने में सरकार कृत संकल्पित है

उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने पूँछ में आयोजित बी सी सी क्रिकेट चैलेंज कप के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिलते ही इस मैदान की बाउंड्री कराकर इसको मिनी स्टेडियम का रूप दिया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान खेलकूद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर देश व प्रदेश के लिए खेलें भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष अशोक राजपूत ने कहा कि यज्ञशाला व्यायाम शाला पाठशाला एवं गौशाला का होना नितांत आवश्यक है गाय का दूध घी खाकर नौजवान कड़ी मेहनत कर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले और अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें स्थानीय सरवर के मैदान पर खिल्ली एवं सेना के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें खिल्ली ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण चुना पहले बल्लेबाजी करते हुए सेना ने निर्धारित 16 ओवरों में 131 रन का स्कोर खड़ा किया

इसके बाद खिल्ली की टीम द्वारा निर्धारित ओवरों मात्र 85 रन ही बना पाई सेना की टीम के बल्लेबाज अभि ने 33 गेंद में 68 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता जिन्हें बीसीसी क्रिकेट क्लब पूँछ के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सिंह यादव ने ट्राफी देकर सम्मानित किया

उद्घाटन मैच के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूँछ गुरदीप सिंह गुर्जर बामोर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र दुबे भाजपा नेता रमाकांत राजपूत नरेंद्र सविता रामकुमार यादव पूंछ ग्राम प्रधान लाखन सिंह यादव राजीव भारद्वाज विजय दीक्षित अक्षय शुक्ला धीरू यादव सिद्धार्थ सेंगर रामकुमार पाठक भास्कर चतुर्वेदी रघुवीर यादव जगत राम तिवारी पीयूष मलिक निरपत राजपूत पवन परिहार सुनील तिवारी रिंकू तिवारी साकेत गुप्ता निर्भय यादव आदि लोग शामिल रहे

इस मौके पर दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा कार्यक्रम का सफल संचालन अजय शुक्ल अज्जू ने किया

इस मौके पर ग्रामीण लोगों ने कस्बा पूंछ के आबादी क्षेत्र में स्थित शराब के ठेकों को हटाने के लिए क्षेत्रीय विधायक को विज्ञापन भी दिया।।

 

Share.