नगर समथर में अग्गा बाजार स्थित श्रीमती उषा रानी कृष्ण बल्लभ श्रीवास्तव एवं श्रीमती गीता श्रीवास्तव द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया भागवत कथा कथावाचक पंडित श्री अनूप शास्त्री द्वारा 1 नवंबर से 7 नवंबर तक सुनाई जाएगी जिसमें आज नगर में कथावाचक पंडित श्री अनूप शास्त्री महाराज द्वारा विधि विधान से कलश यात्रा की शोभा यात्रा निज निवास से होती हुई अग्गा बाजार चौपड बाजार होती हुई निकाली गई इस यात्रा में पंडित श्री सूर्यनारायण आचार्य पाठ कर्ता श्री पंडित विवेक चतुर्वेदी एवं समस्त श्रीवास्तव परिवार शामिल रहा

Share.