नई दिल्‍ली : भारत बायोटेक द्वारा कोविड-19 के खिलाफ विकसित नेजल वैक्‍सीन (Nasal vaccine) को ड्रग कंट्रोलर की ओर से आपातकालीन स्थिति में इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, “भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने विज्ञान, अनुसंधान और विकास-मानव संसाधन का भरपूर उपयोग किया है.”

फरवरी माह में मुंबई स्थित ग्‍लेनमाक ने कोविड से ग्रस्‍त वयस्‍क रोगियों के इलाज के लिए SaNotize कंपनी के साथ मिलकर भारत में एक नेजल स्‍प्रे लांच किया था.कंपनी ने त्‍वरित अनुमोदन प्रक्रिया के तहत अपने नाइट्रिक ऑक्‍साइड नेजल स्‍प्रे के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) से मैन्युफेक्‍चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है.आधिकारिक बयान में कहा गया है, “भारत में तीसरे चरण के ट्रायल काफी हद तक खरा उतररा है और 24 घंटों में वायरल लोड में 94 प्रतिशत और 48 घंटों में 99 प्रतिशत तक की कमी दिखाई दी है.

 

Share.