झांसी मे गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज झांसी मे मनाया गया सेवा योजना दिवस

■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट : दीपक खरे

■■■■■■■■■■■■■■■

*प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे*

श्री गुरु हरि किशन डिग्री कॉलेज से प्रमाण पत्र प्राप्त करती हुई सौम्या खरे

झाॅसी श्रीगुरु हरिकिशन पी जी कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण पत्र बांटे गए कार्यक्रम प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि एन• सी• सी• का उद्देश्य समाज के लोगो के साथ मिलकर समाज का हित का काम करता है कॉलेज स्टाफ मे जे• के• गुप्ता, अधिकारी डॉ सुधीर त्रापाठी,ऊषा राय ,डॉ अदिति बबेले, अनुराधा झा ,जयपाल भूसारी, डॉ सुनीता जैन, जगमोहन सेन ,रुबी बर्मा ,सीमा चौहान ,सुभा झा, अंजलि मिश्रा, प्रियांका खरे मौजूद रहे

प्रमाण पत्र मिलने बाले बच्चो मे सौम्या खरे सृष्टि जैन, रिमसा खान, वर्षा पाल, सौम्या गुप्ता, विभूति नाथ ,हरमन कौर ,रबजोत कौर आदि बच्चों को प्रमाण पत्र बांटे गए।

 

Share.