रेप के आरोपी को भेजा गया जेल।
************************
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■
भाटपार रानी देवरिया थाना क्षेत्र के एक गॉव की रहने वाली महिला ने मंगलवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाले उसके देवर ने उसकी 5 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर घर में दुष्कर्म कर रहा था बच्ची ने शोर मचाया बच्ची की शोर सुनकर वह दौड़ी तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया ।
महिला ने थाना भाटपार रानी पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध लिखित तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़िता को जांच हेतु जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना भेज दिया इसी बीच बुधवार की शाम को आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
भाटपार रानी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक नितिन गोंड पुत्र राम हौसला के विरुद्ध दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।