ललितपुर के माताटीला बांध में कूदकर प्रेमी युगल के आत्महत्या के मामले में पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता
रिपोर्ट: विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■■■
- तीन दिन बाद नदी में मिला प्रेमी का शव,प्रेमिका अभी भी लापता
- ललितपुर जिले के तालबेहट थाने के माताटीला बांध का मामला
- झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के रहने बाले हैं प्रेमी युगल
- माताटीला बांध का गेट बंदकर की जा रही थी 3 दिन से तलाश
- शव को तालबेहट पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
ललितपुर जिले के तालबेहट थाने के माताटीला बांध का मामला
ललितपुर जिले के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के माताटीला डैम में चार दिन पहले कूदे नाबालिग प्रेमी का शव शनिवार की शाम बांध की तलहटी में बेतवा नदी में पानी में तैरता मिलने से सनसनी मच गया
ललितपुर में प्रेमी का माताटीला बांध में शव मिला:4 दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई थी छलांग, प्रेमिका का अभी तक नहीं लगा सुराग
छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।
चार दिन पहले झांसी जिले के कस्बा बबीना से लापता हुए नाबालिक प्रेमी जोड़े की बाइक व चप्पल माताटीला बांध पर गेटों के पास रखी मिली थी। जिसके बाद प्रेमी जोड़े के बांध में कूदने की आशंका के चलते तीन कई घंटों रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। लेकिन नहीं मिलने के बाद टीम वापस चली गई थी।
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने दी जानकारी
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत माताटीला बांध के गेटों की तलहटी में बेतवा नदी में एक अज्ञात युवक का शव पानी में उतराता मिलने के बाद सिंचाई विभाग कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पानी से बाहर निकाला। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने झांसी जिले के न्यू हरिजन कालौनी बबीना निवासी 17 वर्षीय 10 वी के छात्र संदीप कुमार पुत्र राजू के रूप में की।
वहीं छात्र के साथ कोचिंग पढ़ने वाली 10 वीं की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक का शव माताटीला बांध के गेटों के नीचे तलहटी में बेतवा नदी में मिला है। शव की शिनाख्त बबीना निवासी संदीप के रूप में हुई हैं
पिता ने लगाया था बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
बता दें चले चार दिन पहले 7 दिसंबर को झांसी जिले के बबीना से भागे एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के माताटीला बांध में कूदने की आशंका के चलते बबीना व तालबेहट पुलिस ने दूसरे दिन गोताखोरों की मदद से बांध के गेट बंद कराकर गेटों की तलहटी में स्थित बेतवा नदी के अलावा बांध में भी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। युवक की बाइक व नाबालिग प्रेमी जोड़े की चप्पल बांध के गेट के पास पड़ी मिली थी। किशोरी के पिता ने संदीप पर नाबालिक पुत्री को बहला फलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।